Thursday, 31 December 2015

2016 तुम आ तो गए हो

2016 तुम आ तो गए हो अपने बड़े भाई 2015 को पीछे छोड़ । इस दुनिया में आने से पहले तुम्हारे बड़े भैया ने तुम्हे कुछ टिप्स तो जरूर दी होंगी । शायद ये भी स्पष्ट कर दिया होगा की तुम्हारे पास केवल 366 दिन का समय है और चुनौतियां कई सारी । उसने तुम्हे इतिहास में अपनी छाप छोड़ने के लिए प्रोत्साहित तो किया ही होगा। उसने ये भी बताया होगा की तुम्हारे आगमन में लोगों ने जैसा उत्साह दिखाया वो वक्त के साथ साथ मंद होता जाएगा । तुम्हारे आगमन पर खूब पार्टियां मनी लोगो में गज़ब का उत्साह था जैसे की वो वर्षों से तुम्हारा ही इंतज़ार कर रहे हों पर तुम किसी मुगालते में मत रहना ये लोग तुम्हारे बड़े भाई 2015 और उसके बड़े भाई 2014 के साथ भी ऐसा ही किए थे । इस लिए तुम सेलिब्रेशन को "business as usual " लेना और अपने काम में पहले दिन से लग जाना। एक दिन एक्स्ट्रा पा कर तुम पहले ही स्पेशल हो गए हो ,हालाँकि तुम्हारे चाहने वाले तो पूरी दुनिया में है पर तुम भारत पर ही फोकस करना क्योंकि चीन ने तो तुम्हे बन्दर बना रखा है । भारत 2015 में रेसिंग ट्रैक में अपनी पोजीशन ही लेता रहा ये सोच के की नए साल में ही रेस स्टार्ट करेगा। तुम मेक इन इंडिया में योगदान देते हुए प्रोडक्शन बढ़ाओगे ऐसा लोगों को लग रहा है। आरबीआई अपना फोरेक्स रिज़र्व 750 बिलियन डॉलर  करने का सपना सच होते तुम्हारे राज़ में ही देख रहा है। इज़ ऑफ डूइंग बिज़नस में भारत पहले 100 में और HDI में श्री लंका से आगे लाने की अपेक्षा यदि तुमसे रखता है तो इसमें क्या गलत है। आखिर तुम्हारे पिता ने भी तो समझाया होगा की बेटा यदि भारत में हिन्दू मुस्लिम दंगे ,ISIS हमले या फिर प्राकृतिक आपदा भी आएगी तो राजनेता और जनता ठीकरा तुम्हारे ऊपर ही फोड़ेंगे। पक्ष को मजबूत करने के लिए दो चार स्वयंभू ज्योतिष सामने आ जाएंगे और राहु केतु के जाल में फंसा कर अपनी थ्योरी को प्रूफ भी कर देंगे। इसलिए तुम मानसून प्लानिंग पहले से कर लो जिससे तय समय पर वह केरल तट पर आ जाए। हालांकि तुम्हारे मन भी अपने भैया की तरह डेल्ही और बिहार ब्लास्ट करने की तमन्ना होगी लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई धमाका करने से पहले दादरी और बीफ एपिसोड को ध्यान में ले आना।  मशहूर होने के लिए चेन्नई वर्षा जैसा कारनामा करना तुम्हारे मन में तो नहीं है न? हवाई यात्रा में इस साल ज्यादा समय मत देना अरे भाई भारत में ही तुम्हे सबसे ज्यादा चाहने वाले हैं तो और कहीं क्यों जाना।

-शुभकामनाओं सहित

No comments:

Post a Comment