Tuesday, 4 December 2012

मार्डन आर्ट पोस्टर

मैनपाट ट्रिप में जाने से पहले से ही एक कलर पोस्टर  बनाने का आईडिया चल रहा था | लेकिन माहौल नहीं बन पा रहा था | मैनपाट ट्रिप के अनुभवों को फ्लश आउट करने के लिए पोस्टर बनाना तय किया और पहली फुर्सत में ही जा के कलर व ब्रश लिया | पोस्टर बनाने के बाद मानसिक संतुष्टी का अनुभव हुआ | ठीक ठाक ही बना है लगता है |

No comments:

Post a Comment