भगवान ने इंसान को बहुत सी नेमते दी है पर मेरे विचार से उनमे से सबसे
ऊपर है हमारी आंख जिससे हम इस सुन्दर दुनिया को देख पाते हैं. एक कलाकार की नज़र से
देखने पर भगवान की बनाई यह श्रृष्टि अदभुत लगती है. इस दुनिया में आज तक जो भी
कला से सम्बंधित कार्य हुए हैं वो सब कही न कही ईश्वर की बनाई इस दुनिया से ही
प्रेरित हुए हैं. रंगों से भरी इस दुनिया का निखार बसंत ऋतू में अपने सबाब पर होता
है और हम मुँह खोल कर उस महान कलाकार की इस
दुनिया को विस्मृत हो कर बस देखते रहते हैं - देखते रहते हैं|
स्वागत है ब्लॉग की अनंत दुनिया में
ReplyDelete