Sunday, 17 February 2013

बसंत आगमन



भगवान ने इंसान को बहुत सी नेमते दी है पर मेरे विचार से उनमे से सबसे ऊपर है हमारी आंख जिससे हम इस सुन्दर दुनिया को देख पाते हैं. एक कलाकार की नज़र से देखने पर भगवान की बनाई यह श्रृष्टि अदभुत लगती है. इस दुनिया में आज तक जो भी कला से सम्बंधित कार्य हुए हैं वो सब कही न कही ईश्वर की बनाई इस दुनिया से ही प्रेरित हुए हैं. रंगों से भरी इस दुनिया का निखार बसंत ऋतू में अपने सबाब पर होता है और हम मुँह खोल कर उस महान कलाकार की इस दुनिया को विस्मृत हो कर बस देखते रहते हैं - देखते रहते हैं|