Showing posts with label चंपारण. Show all posts
Showing posts with label चंपारण. Show all posts

Sunday, 10 January 2016

चौरसिया समाज का सामाजिक मिलन कार्यक्रम


आज दिनांक 10 जनवरी को चौरसिया समाज का सामाजिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किआ गया। कार्यक्रम में रायपुर, धमतरी ,महासमुंद के अलावा अन्य शहरों के बंधुओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंदिर में यज्ञ से हुई ।जिसमे सभी ने आहुतियां डाली और माता गायत्री की पूजा अर्चना की। भोजन के पश्चात् गायत्री परिवार अभनपुर के प्रमुख श्री आर एस चौरसिया जी की अध्यक्षता में समाजिक समस्याओ पर  विचार गोष्टी हुई । बधुओं ने राजिम और चंपारण के मंदिर का भी दर्शनलाभ लिया।  अंत में धन्यवाद ज्ञापन में श्री चौरसिया जी ने समय समय पर ऎसे सामाजिक आयोजन होते रहने की आवश्यक्ता पर प्रकाश डाला।